दिल, शुगर-सांस की बीमारियों का दुश्मन है इस पेड़ की छाल, ये है औषधि का खजाना
Health Tips: यूपी के रामपुर में पिपली का जंगल है. इस जंगल में जड़ी बूटियों के साथ ही कई फायदेमंद औषधियां भी पाई जाती हैं. इन औषधियों में महत्वपूर्ण अर्जुन का पेड़ भी यहां पाया जाता है. जहां ग्रामीण दूर-दूर से अर्जुन के पेड़ की छाल लेने के लिए पहुंचते हैं. इस छाल के काढ़े से दमा, शुगर और हृदय रोगियों के लिए यह बहुत लाभकारी माना जाता है.