दिल, दिमाग, इम्यून सिस्टम के लिए वरदान अनार का जूस, ये 8 लोग जरूर पिएं
Anar juice Health benefits: आपने कई बार ये कहावत सुनी होगी ‘एक अनार और सौ बीमार’. आखिर क्यों अनार के लिए ये कहा जाता है, क्या कभी आपने सोचा है? दरअसल, अनार (Pomegranate) इतना हेल्दी फल है कि ये कई बीमारियों से आपको बचाए रख सकता है, यदि आपने इसका सेवन रेगुलर करना शुरू कर दिया तो. इसमें खून बढ़ाने की शक्ति होती है. शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है. अनार खाने के साथ ही इसका जूस भी पीना हेल्दी है. क्या होते हैं फायदे जब आप रेगुलर पिएंगे अनार का जूस (Anar ka juice ke fayde), जानिए यहां.