दिल्ली-NCR में सांसों पर गहराया संकट: रातों में कहर ढा रही ओजोन, बुजुर्ग-बच्चों पर पड़ा रहा सबसे अधिक ये असर
Share News
दिल्ली-एनसीआर में दिन के साथ रात में भी जमीनी स्तर पर ओजोन की मात्रा बढ़ी हुई है। जनवरी से लेकर जुलाई मध्य तक की 199 में से 161 रातों में ओजोन का स्तर सामान्य से ज्यादा रहा।