दिल्ली: वेलकम इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, तीन नाबालिग गिरफ्तार
दिल्ली समाचार: दिल्ली के वेलकम इलाके में आज (9 नवंबर) तीन हमलावरों ने नदीम नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों की संख्या तीन थी, जिन्होंने नदीम के घर के पास पहुंचते ही गोलियां चला दीं, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसके साथी शाहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगी। तीसरा व्यक्ति सुरक्षित बच निकला। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक ने नदीम से ब्याज पर 10,000 रुपये उधार लिए थे और नदीम ब्याज चुकाने के लिए आरोपी पर दबाव बना रहा था। इसी के चलते तीनों नाबालिगों ने नदीम की हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand में गरजे अमित शाह, बोले- जब तक BJP है, अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा
मृतक नदीम जींस बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक था। भागने से पहले उन्होंने मृतक का स्कूटर और मोबाइल फोन भी लूट लिया। मामला दर्ज कर लिया गया है- एफआईआर नंबर-603/24, यू/एस-103(1) /3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को तीन खाली कारतूस, एक विकृत धातु का टुकड़ा, एक जोड़ी चप्पल, खून और एक मोटरसाइकिल मिली।
इसे भी पढ़ें: कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है, अखिलेश का CM पर वार, बोले- एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू
नदीम के रिश्तेदारों ने बताया कि पीड़ित उन लोगों को जानता था जिन्होंने उसे गोली मारी थी। पीड़ित के छोटे भाई नाजिम ने आईएएनएस को बताया, “मेरा भाई कपड़े का काम करता था। नदीम पर पांच राउंड फायर किए गए, जिसमें से दो गोली उसके सिर में और दूसरी रीढ़ की हड्डी में लगी।
टीओआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “नदीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगी। हमने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस बरामद किए।” गोलीबारी के पीछे के मकसद की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि यह व्यक्तिगत दुश्मनी या वित्तीय विवाद हो सकता है। डीसीपी पावरिया ने एएनआई को बताया कि इसके तुरंत बाद ज्योति नगर में एक और घटना हुई, जहां हवा में गोलियां चलाई गईं।
#WATCH | Delhi: DCP Northeast Rakesh Pawaria says, “At night, in the Welcome area there was an incident in which a man named Nadeem got shot, one on his forehead and one on his lower body, and he is dead. Another person with him, Shahnawaz was also shot, in his leg. And then… pic.twitter.com/1LRCVoPPLj
— ANI (@ANI) November 9, 2024