Latest दिल्ली की सड़कें बनी दरिया: NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी; ट्रैफिक की रफ्तार पर लगा ब्रेक September 6, 2024 Share Newsदिल्ली समेत एनसीआर में शुक्रवार सुबह कई इलाकों में बदरा जमकर बरसे। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई।