Tuesday, March 11, 2025
Latest:
crime

दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार, आलीशान पार्टियां, लग्जरी ब्रांड और ड्रग रैकेट से संबंध

Share News
दिल्ली की स्पेशल सेल ने गुरुवार को गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को ड्रग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया। ज़ोया खान को करीब 1 करोड़ रुपये की 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। यह जानते हुए भी कि वह अपने गैंगस्टर पति के अवैध कामों को संभालती है, एजेंसियां ​​उसके खिलाफ सबूत जुटाने में असमर्थ थीं – अब तक।
 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका नहीं रूस है अपना पक्का दोस्त, पुतिन के मंत्री की जयशंकर के कॉलर के पास हाथ लगाती तस्वीर क्यों होने लगी वायरल?

गैंगस्टर हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में है, जिस पर हत्या, जबरन वसूली और हथियार उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं। हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी ज़ोया ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में उससे शादी की थी।
सूत्रों का कहना है कि ज़ोया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह ही भूमिका निभाती थी, जो पुलिस की पहुँच से बाहर रहकर उसके अवैध कारोबार को संभालती थी। ज़ोया जेल के बाहर से गिरोह की गतिविधियों को संभाल रही थी, जबरन वसूली और अन्य अपराधों में मदद कर रही थी।
 

इसे भी पढ़ें: Tanchoi साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइंस बना देंगे आपके लुक को बोल्ड, दिखेंगे गॉर्जियस

स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, ज़ोया एक आलीशान जीवन शैली का आनंद लेती थी, अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी और महंगे ब्रांड दिखाती थी, जैसा कि उसके सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। वह नियमित रूप से जेल में बाबा से मिलने जाती थी और उनकी मुलाकातें गिरोह के संचालन, अवैध वसूली और लक्ष्य निर्धारण के बारे में होती थीं।
पुलिस सालों से जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह हमेशा गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रही। हालांकि, स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास आखिरकार उसे ड्रग मामले में फंसाने में कामयाब हो गए। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये की कीमत की 270 ग्राम हेरोइन बरामद की।
जांच में पता चला कि जोया ने आगे की डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर से ड्रग्स मंगवाई थी। स्पेशल सेल को नादिर शाह हत्याकांड में शूटरों को शरण देने में भी उसकी संलिप्तता का संदेह है और उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
जोया की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी अपराध से जुड़ी हुई है। उसकी मां 2024 में सेक्स रैकेट मामले में जेल गई थी और फिलहाल जमानत पर बाहर है, जबकि उसका पिता ड्रग सप्लाई में शामिल था। अपने इलाके में अपने प्रभाव के कारण, ज़ोया को बाबा के गिरोह के 4-5 हथियारबंद गुर्गों द्वारा लगातार घेरा जाता था।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से गैंगवार का मैदान रहा है, जहाँ चेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे समूह ड्रग सप्लाई और जबरन वसूली पर फलते-फूलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *