Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Entertainment

दिलजीत दोसांझ लुधियाना में मनाएंगे नए साल का जश्न:31 दिसंबर की रात को होगा लाइव कंसर्ट, ऑनलाइन शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

Share News

नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए पंजाब सिंगर और कलाकार दिलजीत दोसांझ लुधियाना पहुंच रहे हैं। 31 दिसंबर को लुधियाना में दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट होने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करके दी। जैसे ही दिलजीत ने लुधियाना में अपना कंसर्ट करने की घोषणा की तो पंजाब समेत हरियाणा, यूपी, चंडीगढ, राजस्थान में उनके चाहने वाले समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आज से शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग दिलजीत दोसांझ के लुधियाना कंसर्ट को लेकर ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बुकिंग जोमैटो लाइव पर शुरू होते ही उनके समर्थकों व चाहने वालों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी। इससे पहले दिलजीत का कंसर्ट 29 दिसंबर को गुवाहटी में होगा। 31 दिसंबर को लुधियाना दिलजीत का साल का अंतिम टूर दिलजीत दोसांझ ने साल 2024 में पूरे भारत में टूर किए और जगह-जगह कंसर्ट भी किए। उन्होंने अपने इस टूर का नाम दिल-लुमिनाटी टूर दिया और इसी दिल-लुमिनाटी टूर का अंतिम कंसर्ट दिलजीत 31 दिसंबर को लुधियाना में करने जा रहे हैं। उन्होंने देश के एक दर्जन के करीब बडे़ शहरों को अपने इस टूर के लिए चुना था। पीएयू में रात 8 बजे के बाद शुरू होगा कंसर्ट 31 दिसंबर को लुधियाना में दिलजीत का कंसर्ट पीएयू में रात 8 बजे के बाद शुरू होगा, जो 12.30 तक चलेगा। यानि कि नया साल दिलजीत व उनके समर्थक नाच-गान कर पूरे जोश के साथ लुधियाना में मनाने जा रहे हैं। 30 को ही लुधियाना पहुंच जाएंगे दलजीत 29 दिसंबर को गवाहटी में अपना कंसर्ट समाप्त करने के बाद दलजीत सीधे पंजाब पहुचेंगे। जहां वह अमृतसर दरबार साहिब में भी नतमस्तक होने पहुंच सकते हैं। जिसके बाद वह सीधे लुधियाना पहुंचेंगे और अपने चाहने वालों से मिलेंगे। लुधियाना में फीकी पड़ी नए साल की तैयारियां लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट की घोषणा होते ही शहर में नए साल की जश्न की बाकी सारी तैयारियां दलजीत के शो के आगे फीकी पड़ गई हैं। नया साल मनाने को लेकर शहर में जहां जगह-जगह होटलों व क्लब में नाइट पार्टी की तैयारियां की जा रही थी, वहीं सैकड़ो लोगों ने पहाड़ों में जाने का प्रोग्राम तय कर रखा था, लेकिन दलजीत के कंसर्ट की घोषणा होते ही सारी तैयारियों को विराम लग गया। पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारी दिलजीत दोसांझ के 31 दिसंबर को लुधियाना में होने जा रहे कंसर्ट को लेकर सुरक्षा के चलते पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। इस लाइव शो में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। नया साल होने के चलते भीड़ को कंट्रोल करने और शरारती तत्वों से निपटने के लिए विशेष पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। जल्द ही पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा और कानून संबंधी लुधियाना में बैठक कर पुलिस अफसरों को हिदायतें जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *