दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना:एक मैच के लिए बैन, LSG गेंदबाज पर सीजन में तीसरी बार कार्रवाई, अभिषेक शर्मा पर भी एक्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। सोमवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए मैच के दौरान IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर यह कार्रवाई हुई है। मैच के आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक शर्मा शार्दूल ठाकुर को कैच थमा बैठे। दिग्वेश राठी ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। अभिषेक ने कवर पर शॉट खेला और शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लिया। आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया। इसके बाद अभिषेक वापस लौटे और दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर अंपायर बीच आए और दोनों को रोका। इसका एक वीडियो वायरल हो रह है। जिसमें अभिषेक को पवेलियन की ओर लौटते हुए राठी से यह कहते हुए देखा जा सकता है, “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा।” सीजन में तीसरी बार नियम तोड़ा सीजन में तीसरी बार लेवल 1 उल्लंघन (आर्टिकल 2.5) को दिग्वेश ने तोड़ा है, जिसके कारण उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले हैं। इससे पहले, उन्होंने 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और 4 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक मिले थे। अब उनके कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। दिग्वेश अब 22 मई 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।