दिखने में साधरण सी सब्जी… मगर पुरुषों के लिए वरदान, खाने से भर जाएगी ताकत
Benefits of Pethe ki Sabzi: पेठे की सब्जी के फायदेः यदि हम आपसे ये कहें कि एक सब्ज़ी के सेवन से आप कब्ज़, गैस, पेट की जलन, मोटापा, खून की कमी और शुक्राणुओं की कमी सहित अन्य कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. क्या आप यकीन करेंगे ? यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. पिछले 40 वर्षों से कार्यरत एवं वर्तमान में पतंजलि आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि आयुर्वेद में पेठे को औषधि तुल्य माना गया है. आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में इसका इस्तेमाल दवाइयों को बनाने में किया जाता है. यदि इसका सेवन उचित और नियमित तरीके से किया जाए, तो वास्तव में शरीर की ज्यादातर समस्याओं का समाधान होने लगेगा. रिपोर्ट- आशीष कुमार