दाल और दूध से तैयार करें ये आयुर्वेदिक पेस्ट, कील – मुंहासे हो जाएंगे खत्म!
keel Muhase kaise thik kare: आजकल के युवाओं में कील मुंहासे एक आम समस्या है, जो आपके खूबसूरत चेहरे को खराब करके रख देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, आयुर्वेद में बताए गए इस तरीके से पेस्ट बनाकर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं. डॉक्टर रंजन कुमार ने बताया, कि सिंबल के कांटे का पाउडर, दूध, मसूर दाल के पाउडर और बड़ के अंकुर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार किया जा सकता है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से मुंहासे, दाने और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.