बिहार के आरा में अब लकड़ी के दातुन की जगह बंबू टूथब्रश का इस्तेमाल शुरू हो चुका है. पूरी तरीके से पर्यावरण संरक्षित बंबू टूथब्रश के इस्तेमाल के लिए डेंटल डॉक्टर भी लोगों से अपील कर रहे हैं. बगैर प्लास्टिक के बना हुआ बंबू ब्रश पूरी तरीके से एक आम इंसान के लिए लाभदायक है.