बेदाग और चमकदार त्वचा हर किसी को खूबसूरत लगती है. त्वचा को बेदाग बनाने के लिए व्यक्ति कई तरह की क्रीम, लोशन और फेस पैक भी लगाता है. लेकिन जरूरी नहीं कि अगर स्किन पर दाग हों या खुजली हो तो वह स्किन की ही दिक्कत हो. कई बार लीवर में गड़बड़ होने से भी ऐसा मुमकिन है.