दांत दर्द हो या पायरिया…कई मर्जों का रामबाण इलाज है ये जड़
क्या आप जानते हैं कि एक साधारण सा पौधा आपके दांतों और सेहत के लिए बेहद ही चमत्कारी साबित हो सकता है? जी हां , अपामार्ग जिसे चिरचिटा या लटजीरा के नाम से जाना जाता है, आयुर्वेद का खजाना है. ये न सिर्फ दांत दर्द और पायरिया का इलाज करता है, बल्कि घाव, चर्म रोग और पाचन से जुड़ी समस्याओं को भी जड़ से खत्म करने में मदद करता है. ऐसे में आइए, जानें इस अनमोल लेकिन अनदेखे पौधे के चमत्कारी फायदों के बारे में.