दांतों की हर समस्या का इलाज है ये नेचुरल Toothpaste, मुंह की बदबू करता है दूर
क्या आप जानते हैं कि पुराने जमाने में लोग बिना टूथपेस्ट के भी अपने दांतों को मजबूत और चमकदार रखते थे? उनका सीक्रेट था ‘भटवास दातुन’. ये कोई साधारण लकड़ी नहीं, बल्कि एक आयुर्वेदिक चमत्कार है, जो न सिर्फ दांतों की सेहत सुधारता है, बल्कि शुगर कंट्रोल, मलेरिया से बचाव और कई बीमारियों में भी फायदेमंद साबित होता है. तो क्यों न आज से ही इस नेचुरल उपाय को अपनाया जाए और केमिकल युक्त टूथपेस्ट को अलविदा कहा जाए?