दवा से कम नहीं मक्का का एक-एक दाना, इस तरह खाने से मिलते हैं कई फायदे
Corn Benefits: मक्का राजस्थान की एक महत्वपूर्ण फसल में से एक है. यह एक बहुउपयोगी अनाज है, इसका उपयोग मानव के खाद्य पदार्थ बनाने और पशुओं के चारे के लिए किया जाता है. यह दुनिया की सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसल में से एक है. अजमेर में भी इसकी खेती बहुत बढ़ी मात्रा में होती है. यह कम समय में अच्छी उपज देती है. वहीं पशु चारा, भोजन और जैव-ईंधन के लिए भी उपयोगी है. इसके अलावा मक्का की फसल मिट्टी के पोषक तत्वों को बनाए रखने में मदद करती है. (रिपोर्टः रतन कुमार/ अजमेर)