दवाईयों का बाप है इस किस्म का मुर्गा, शुगर-ह्रदय मरीजों के लिए रामबाण
Most Expensive Black Chicken: सर्दियाों का मौसम शुरू होते ही देशभर में कड़कनाथ मुर्गे की डिमांड बढ़ जाती है. इस ब्रीड के मुर्गे काले रंग के होते हैं, जिनके शरीर का लगभग हर भाग काला होता है. जिले के माधोपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत पशु वैज्ञानिक डॉ. जगपाल ने Local18 को बताया कि कड़कनाथ कुक्कुट की अन्य प्रजातियों से ज्यादा स्वादिष्ट, पौष्टिक, सेहतमंद एवं कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. (रिपोर्टः आशीष कुमार/ पश्चिम चंपारण)