दवाइयों का भी बाप है यह पेड़! बडी से बड़ी बीमारी को कर देता है छूमंतर
Palaash Tree Health Benefits: पलाश का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके बीज पेट के कीड़ों को मारते हैं, फूल डायरिया रोकते हैं, बीज दाद और एक्जिमा ठीक करते हैं. पलाश के पत्तों का काढ़ा ल्यूकोरिया में फायदेमंद है. इसे शरीर पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इसके अलावा पलाश के पौधे के विभिन्न भागों के कई औषधीय गुण हैं, जो शरीर के विभिन्न रोगों को दूर करने में मदद करते हैं.