दवाइयों का बाप है ये हरा पत्ता, सेवन करने से 5 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी!
Benefits Of Betel Leaves: भारत में पान खाने के शौकीनों की फेहरिस्त लंबी है. इसलिए ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद मीठा पान, सादा पान या फिर मसाला पान खाते हैं. वैसे तो पान खाने को बुरी आदत माना जाता है. लेकिन, इसके पत्ते को नियमित चबाने से कई बीमारियों से बचाव भी हो सकता है. यही वजह है कि आयुर्वेद में पान के पत्तों को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.