दवाइयों का बाप है ये छोटा पत्ता, गले में दर्द और खराश को भी कर सकता है ठीक
Giloy Leaves Benefits: गिलोय औषधि आयुर्वेद के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसे कई बीमारियों के इलाज के लिए गुणकारी माना जाता है. कोविड काल में गिलोय के जूस की सबसे ज्यादा मांग रही थी, क्योंकि इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है. गिलोय की बेल नीम के पेड़ पर चढ़ने पर इसे ‘नीम गिलोय’ भी कहा जाता है. नीम के पेड़ पर फैली गिलोय सर्वाधिक गुणों वाली होती है. (रिपोर्टः काजल मनोहर/ जयपुर)