Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

दलीप ट्रॉफी- दूसरे दौर में रिंकू इंडिया बी का हिस्सा:इंडिया ए में शम्स मुलानी और पुलकित नारंग शामिल, इंडिया डी की तरफ से संजू खेलेंगे

Share News

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी के अगले राउंड का हिस्सा हो सकते हैं। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इंडिया बी की टीम में चुना जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ दो दिन पहले टीम के ऐलान के बाद दलीप ट्रॉफी में खेल रहे प्लेयर्स (सरफराज खान को छोड़कर) नेशनल ड्यूटी की वजह से दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में भाग नहीं ले पाएंगे। इंडिया ए से गिल, राहुल, जुरेल नहीं खेलेंगे
दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया था। तब इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल थे। उनके साथ के एल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप ये सभी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। इनकी जगह पर प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शैक रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज विधाथ कावेरप्पा पहले दौर में इंडिया ए का हिस्सा थे, जिन्हें अब इंडिया डी से खिलाया जा सकता है। इंडिया बी से पंत, जायसवाल, यश दयाल नहीं खेलेंगे
इंडिया बी से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ओपनर यशश्वी जायसवाल और यश दयाल की जगह सुयश प्रभुदेसाई,हिमांशु मंत्री और रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है। सरफराज खान इंडिया बी के साथ ही रहेंगे और भारतीय टेस्ट टीम को 15 सितंबर के बाद ज्वाइन करेंगे। इंडिया डी से अक्षर पटेल नहीं खेलेंगे
इंडिया डी से ऑल-राउंडर अक्षर पटेल और तुषार देशपांडे नहीं खेलेंगे। अक्षर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे जबकि तुषार देशपांडे चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। अक्षर की जगह निशांत सिंधु और तुषार की जगह विधाथ कावेरप्पा को शामिल किया गया है। 12 सितंबर से प्रेपरेशन कैंप
भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के लिए 12 सितंबर को चेन्नई में प्रेपरेशन कैंप में भाग लेगी। दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इंडिया सी जीता था
दलीप ट्रॉफी 2024 नए फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसके पहले दौर में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हराया था। जिसमें मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली थी। वहीं इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार ने कुल 8 विकेट लिए थे। दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैचों के लिए संभावित टीमें
इंडिया ए: मयंक अग्रवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग।
इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई, और हिमांशु मंत्री।
इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार व्यस्क, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर।
इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार, विधाथ कावेरप्पा और निशांत सिंधु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *