Thursday, July 3, 2025
Latest:
Sports

दलीप ट्रॉफी- इंडिया ए 290 रन पर ऑलआउट:लंच तक इंडिया डी का स्कोर 86/4, श्रेयस 0 और संजू 5 रन पर पवेलियन लौटे

Share News

दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरा राउंड के दूसरे दिन इंडिया डी ने इंडिया ए को 290 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम की तरफ से शम्स मुलानी ने 89 और तनुष कोटियान ने 53 रन बनाए। लंच होने तक इंडिया डी ने 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। देवदत्त पडिक्कल 40 और रिकी भुई 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। एक अन्य मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया बी के खिलाफ शुक्रवार को लंच होने तक 8 विकेट खोकर 483 रन बना लिए हैं। मानव सुथार 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंडिया सी की ओर से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाबा इंद्रजीत ने 78 रन की पारी खेली। दोनों मुकाबले अनंतपुर में खेले जा रहे हैं। इंडिया बी और इंडिया डी की टीमों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। श्रेयस अय्यर शून्य, संजू 5 रन पर पवेलियन लौटे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और इंडिया डी के कप्तान श्रेयस को खलील अहमद ने 0 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वे हेलमेट के अंदर चश्मा लगाकर खेलने उतरे थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आकिब खान ने आउट किया। इंडिया ए की तरफ से खलील अहमद और आकिब खान ने 2-2 विकेट लिए। IND A VS IND D: शम्स मुलानी अर्धशतक बनाकर आउट
इंडिया ए के लिए शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने अर्धशतक लगाया। शम्स ने 187 बॉल पर 89 रन बनाए। 93 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद कुमार कुशाग्र और शम्स मुलानी ने इंडिया-ए की पारी संभाली। दोनों ने 51 रनों की साझेदारी की। अर्शदीप सिंह ने 144 रन के स्कोर पर कुशाग्र को यश दुबे के हाथों कैच कराकर पार्टनरशिप तोड़ी। शम्स मुलानी ने फिर तनुष कोटियान के साथ 91 रन की साझेदारी की। इंडिया डी के लिए हर्षित राणा ने 17.3 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए। विद्वत कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। सारांश जैन और सौरभ कुमार को 1-1 विकेट मिला। IND B VS IND C: ईशान किशन की सेंचुरी
इंडिया सी की ओर से ईशान किशन ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके और तीन सिक्स शामिल रहे। पारी की शुरुआत करने आए टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (4 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गए। ऐसे में साई सुदर्शन और रजत पादीदार ने 92 रनों की साझेदारी कर पारी संभाली। लेकिन नवदीप सैनी ने रजत पाटीदार को बोल्ड कर दिया। पाटीदार 67 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए। बाबा इंद्रजीत ने 136 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। हालांकि, बाद में गायकवाड फिर बैटिंग करने आए और दिन का खेल खत्म होने तक 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके। नवदीप सैनी और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला। इंडिया सी और बी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर
दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हराया, जबकि इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से मात दी। इंडिया सी और इंडिया बी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। दलीप ट्रॉफी का नया फॉर्मेट
दलीप ट्रॉफी इस सीजन से नए फॉर्मेट में खेली जा रही है। यह पहले जोनल फॉर्मेट में होती थी। अब घरेलू क्रिकेट के टॉप खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है। टूर्नामेंट बिना किसी नॉकआउट मैच के राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। राउंड-रॉबिन मैचों के अंत में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाली टीम चैंपियन होगी। सभी टीमों की प्लेइंग-11 इंडिया ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रथम सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, शास्वत रावत, कुमार कुशाग्र, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और आकिब खान। इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, मुशीर खान, एन जगदीसन, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, आर साई किशोर और वाशिंगटन सुंदर। इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ईशान किशन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल, मानव सुथार, मयंक मारकंडे, अंशुल कंबोज, विजयकुमार वैशाख और संदीप वारियर। इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, यश दुबे और विद्वत कावेरप्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *