Business

थोक महंगाई 4 महीने के निचले स्तर पर आई:अगस्त में ये 1.31% रही, पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं

Share News

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। रोजाना की जरूरत वाला सामान सस्ता होने से अगस्त महीने में थोक महंगाई घटकर 1.31% पर आ गई है। ये इसके 4 महीने का निचला स्तर है। वहीं भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का मार्केट शेयर जुलाई की तुलना में 0.4% बढ़कर अगस्त में 60.4% पहुंच गया। वहीं स्पाइस जेट की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. 4 महीने के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई: अगस्त में ये 1.31% रही, खाने-पीने की चीजों और रोजाना जरूरत के सामानों के दाम घटे रोजाना की जरूरत वाला सामान सस्ता होने से अगस्त महीने में थोक महंगाई घटकर 1.31% पर आ गई है। ये इसके 4 महीने का निचला स्तर है। अप्रैल में ये 1.26% पर थी। वहीं एक महीने पहले जुलाई में थोक महंगाई घटकर 2.04% पर आ गई थी। इससे पहले 12 सितंबर को सरकार ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। अगस्त महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 3.65% हो गई है। जुलाई महीने में ये 3.54% पर थी। सब्जियों के महंगे होने से अगस्त महीने में रिटेल महंगाई बढ़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अगस्त में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 60.4% हुई: टोटल डोमेस्टिक यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.31 करोड़ हुई, अकासा एयर सबसे पंक्चुअल एयरलाइन भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का मार्केट शेयर जुलाई की तुलना में 0.4% बढ़कर अगस्त में 60.4% पहुंच गया। वहीं स्पाइस जेट की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। उधर, अकासा एयर सबसे ऑन-टाइम एयरलाइन रही, इसकी 71.2% फ्लाइट्स ने समय पर उड़ान भरीं। अगस्त में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से 1.31 करोड़ लोगों ने यात्रा की। पिछले साल के मुकाबले यह 5.7% ज्यादा है। अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 1.24 करोड़ था। वहीं जुलाई 2024 में यह 1.29 करोड़ था। यानी सालाना और मंथली बेसिस पर इसमें बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. अगस्त में देश का व्यापार घाटा ₹2.48 लाख करोड़ रहा:एक्सपोर्ट 9.3% घटकर ₹2.90 लाख करोड़ हुआ, इंपोर्ट 3.3% बढ़ा देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट अगस्त में 9.3% घटकर 34.7 बिलियन डॉलर यानी 2.90 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले इसी महीने में यह 38.28 बिलियन डॉलर (3.20 लाख करोड़ रुपए) रहा था। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में इंपोर्ट 3.3% बढ़कर 64.36 बिलियन डॉलर यानी 5.39 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 62.3 बिलियन डॉलर (5.21 लाख करोड़ रुपए) रहा था। कॉमर्स डिपार्टमेंट के अनुसार, ग्लोबल डिमांड में कमी और जियो पॉलिटिकल चैलेंजेस के कारण अगस्त में भारत का एक्सपोर्ट घटा है। अगस्त महीने के दौरान देश में आने वाले शिपमेंट में 3.3% की ग्रोथ हुई है, जिससे व्यापार घाटा यानी ट्रेड डेफिसिट 29.65 बिलियन डॉलर यानी 2.48 लाख करोड़ रुपए हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. PN गाडगिल ज्वेलर्स का शेयर 73.75% ऊपर ₹834 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹480 था; सोने, चांदी, हीरे सहित कीमती ज्वेलरी बेचती है कंपनी PN गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 73.75% ऊपर ₹834 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 72.91% ऊपर ₹830 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹480 था। यह IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर तक बिडिंग के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 16.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 136.85 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 56.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. शापूरजी-ग्रुप की कंपनी को IPO के लिए SEBI की मंजूरी: ₹7,000 करोड़ जुटाएगी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, इसमें ₹1,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (AIL) को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस IPO के जरिए 7,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके लिए कंपनी 1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मौजूदा निवेशक गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 5,750 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी। कंपनी ने 28 मार्च 2024 को SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. मनबा फाइनेंस का IPO 23 सितंबर को ओपन होगा: 25 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹15,000 मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 23 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। मनबा फाइनेंस इस इश्यू के जरिए टोटल ₹150.84 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹150.84 करोड़ के 12,570,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत Self लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *