थायराइड और बीपी में लाभकारी है ये हरा पत्ता, सुबह खाली पेट करें सेवन
Benefits of Green Coriander: अब गर्मी भी दस्तक दे चुकी है. तेज धूप और बहता पसीना लोगों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे सिंपल उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी के साथ-साथ कई रोगों को भी दूर कर सकता है. जी हां, हरा धनिया जिसके फायदे अनगिनत हैं. थायराइड में इसका सेवन एकदम रामबाण है. विस्तार से जानिए…