थाईलैंड में प्रधानमंत्री शिनवात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:सेना के जनरल की आलोचना की; कंबोडियाई नेता के साथ फोन कॉल लीक हुई थी
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शनिवार को हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन कंबोडिया के साथ सीमा विवाद के बीच हुआ। मई में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक विवादित बॉर्डर इलाके को लेकर झड़प हुई थी। इसके बाद उन्होंने कंबोडिया के पूर्व पीएम हुन सेन से फोन पर बात की। इस बातचीत में शिनवात्रा ने सेना के जनरल बून्सिन पड़क्लांग की आलोचना की थी। इस बातचीत का बाद में ऑडियो लीक हो गया। जिसे लेकर शिनवात्रा को माफी मांगनी पड़ी। बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने शिनवात्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर अपना विरोध तेज करने की कसम खाई है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को विजय स्मारक पर अपनी रैली बाद यह शपथ ली। प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें…. पूर्व पीएम थाक्सिन शिनवात्रा की बेटी हैं पाइतोंग्तार्न 38 वर्षीय पाइतोंग्तार्न देश की 31वीं प्रधानमंत्री हैं। वे थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी हैं। पाइतोंग्तार्न पूर्व पीएम थाक्सिन शिनवात्रा की बेटी और शिनवात्रा फैमिली से प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी नेता हैं। साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं। उनकी बुआ यिंगलुक थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं।