Wednesday, July 9, 2025
Sports

थाईलैंड ओपन में भारतीय अभियान खत्म:उन्नति, मालविका, आकर्षी हारकर बाहर; तीनों शटलर्स सीधे गेम में हारीं

Share News

थाईलैंड ओपन 2025 में भारतीय अभियान खत्म हो गया है। गुरुवार को भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप, उन्नति हुड्डा और मालविका हारकर बाहर हो गईं। इससे पहले बुधवार को लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत भी हारकर बाहर हो गए थे। उन्नति को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 39 मिनट चले मैच में 21-14, 21-11 से हराया। आकर्षि को थाईलैंड की ही एक अन्य खिलाड़ी सुपनिडा कटेथोंग के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। सुपनिडा ने आकर्षि को 21-9, 21-14 से हराया। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। वहीं, वर्ल्ड नंबर-23 मालविका को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रत्चानोक इंतानोन ने हराया। आकर्षि को इंतानोन ने 21-12, 21-16 से मात दी। लक्ष्य को एंगुयेन ने हराया था
बुधवार को सेन को आयरलैंड के एन एंगुयेन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-9, 17-21 से हराया। पहला गेम हारने के बाद सेन ने दूसरे गेम में वापसी की, लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में एंगुयेन ने उन्हें उबरने का मौका ही नहीं दिया। राजावत भी तीन गेम में हारे
मेंस सिंगल्स कैटेगरी में प्रियांशु राजावत को भी पहले दौर में पराजय का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के अल्वी फरहान ने 21-13, 17-21, 21-16 से मात दी। इस मुकाबले में प्रियांशु ने बड़े अंतर से गंवाया, लेकिन दूसरे गेम में शानदार कोर्ट कवरेज और दमदार खेल की बदौलत 21-17 की वापसी हासिल की। तीसरे गेम में प्रियांशु को 21-16 की पराजय झेलनी पड़ी। ——————- WTC 2025 फाइनल की प्राइज मनी की घोषणा:विनर को 30.79 करोड़ रुपए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की राशि में बढ़ोतरी की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को 30.79 करोड़ रुपए राशि मिलेगी, जबकि हारने वाली टीम को 18.47 करोड़ रुपए राशि मिलेगी। पढें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *