Technology

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज का डिजाइन स्केच जारी:नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ 4 नवंबर को आएगी सेडान, डिजायर से मुकाबला

Share News

होंडा कार्स इंडिया ने पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल का डिजाइन स्केच जारी किया है। सोशल मीडिया X पर शेयर की गई इमेज में सबकॉम्पैक्ट सेडान के एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर का खुलासा किया गया है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। न्यू जनरेशन की होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला न्यू जनरेशन की मारुति डिजायर से होगा। इसके अलावा टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी। एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट मिलेगी अमेज के फ्रंट में शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं। इसके अलावा कंपनी ने रियर प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि, इसमें नए एलॉय व्हील्स होंगे और रियर बम्पर और टेल लाइट्स में भी बदलाव किया जाएगा। 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS मिल सकता है होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज के केबिन का स्केच भी जारी किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम दी गई है। अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस : 18.6 kmpl का माइलेज देती है अमेज होंडा अमेज में मैकेनिकली बदलाव शायद ही देखने को मिले। कार अभी 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *