Monday, December 23, 2024
Latest:
Sports

थकाऊ हो रहा फुटबॉल:20 जुलाई से शुरू हुआ सीजन 13 जुलाई 2025 को खत्म होगा

Share News

यूरोप के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए संभवतया इतिहास का सबसे लंबा फुटबॉल सीजन शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत 20 जुलाई से अमेरिका में क्लबों के प्री-सीजन फ्रेंडली मैचों से हुई। अब इंग्लैंड की प्रीमियर लीग समेत तमाम देशों की घरेलू फुटबॉल लीग भी शुरू हो चुकी हैं। इस सीजन का अंत साल 2025 में 13 जुलाई को होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से होगा। इसका अर्थ है कि प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी टीम अगर सीजन के हर टूर्नामेंट के फाइनल मैच तक पहुंचती है तो उसके स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी अर्लिंग हालेंड अगले 354 दिन तक टीम के साथ मैदान पर रहेंगे। उन्होंने टीम के लिए अपने सीजन की शुरुआत अमेरिका में सेल्टिक क्लब के खिलाफ फ्रेंडली मैच के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ कम्यूनिटी शील्ड का एकमात्र मैच खेला और अब वे प्रीमियर लीग में टीम का हिस्सा हैं। इसी सीजन में वे टीम के लिए चैम्पियंस लीग, एफए कप, ईएफएल कप और क्लब वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे टीम के लिए 75 मुकाबले तक खेल सकते हैं। अकेले प्रीमियर लीग में उनकी टीम कम से कम 38 मैच खेलेगी। ऐसा ही थकाऊ शेड्यूल स्पेनिश लीग ला लिगा में रियल मैड्रिड के लिए खेल रहे किलियन एमबापे और उनके साथी जूड बेलिंघम का होने वाला है। जूलियन अल्वारेज का सफर और भी मुश्किल… पहले कोपा अमेरिका, फिर ओलिंपिक और अब यूरोपियन लीग में खेलेंगे मैनचेस्टर सिटी क्लब में हालेंड के पूर्व साथी खिलाड़ी और अर्जेंटीना के फॉरवर्ड जूलियन अल्वारेज के लिए शेड्यूल और भी मुश्किल रहा है। वे हाल ही में अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका के 5 मैचों में उतरे। इसके बाद वे ओलिंपिक में अर्जेंटीना के लिए खेले और अब ला लिगा में वे एटलेटिको मैड्रिड में खेलेंगे। इसलिए बढ़ा शेड्यूल: चैम्पियंस लीग के ग्रुप मैच 6 से बढ़कर 8 हुए, क्लब वर्ल्ड कप में टीमें 7 से बढ़कर 32 आगामी सीजन अधिक लंबा होने के पीछे की बड़ी वजह दो प्रमुख क्लब टूर्नामेंट के मैचों की संख्या में इजाफा होना है। मसलन चैम्पियंस लीग में पिछले सीजन तक 32 टीमें होती थीं। इस बार से 36 टीमें खेलेंगी। अब तक कुल मैच 125 होते थे, जो कि इस सीजन में 189 हो जाएंगे। हर टीम को लीग स्टेज में 6 की जगह 8 ग्रुप मैच खेलने होंगे। वहीं, इस बार से फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी सबसे बड़ा होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली टीमों की संख्या 7 से बढ़ाकर 32 कर दी गई है। इससे मैचों की संख्या भी 7 से बढ़कर 63 हो गई है। फीफा क्लब वर्ल्ड कप का पिछला सीजन साल 2023 में 12 से 22 दिसंबर तक चलकर खत्म हो गया था, लेकिन इस बार यह साल 2025 में 15 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगा जो कि लगभग महीनेभर का समय होगा। केस स्टडी: हर इवेंट के फाइनल में पहुंची तो मैनचेस्टर सिटी कम से कम 75 मैच खेलेगीक्लब फुटबॉल के आगामी सीजन को मैनचेस्टर सिटी के उदाहरण से समझा जा सकता है। टीम अगर हर उस इवेंट के फाइनल में पहुंचती है, जिसमें वो खेलेगी तो उसके प्रतियोगी मैचों की संख्या 75 होगी। इनमें क्लब फ्रेंडली मुकाबले शामिल नहीं हैं। हर इवेंट के फाइनल में पहुंचना असंभव भी नहीं है क्योंकि लिवरपूल टीम यह कारनामा 2021-22 सीजन में कर चुकी है।मैनचेस्टर सिटी क्लब में हालेंड के पूर्व साथी खिलाड़ी और अर्जेंटीना के फॉरवर्ड जूलियन अल्वारेज के लिए शेड्यूल और भी मुश्किल रहा है। वे हाल ही में अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका के 5 मैचों में उतरे। इसके बाद वे ओलिंपिक में अर्जेंटीना के लिए खेले और अब ला लिगा में वे एटलेटिको मैड्रिड में खेलेंगे। असर: पिछले सीजन में 45 चोट से जूझता रहा यूनाइटेड कैलेंडर पर बढ़ते फुटबॉल के बोझ का असर खिलाड़ियों की फिटनेस पर पड़ रहा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड को अकेले 2023-24 सीजन में 45 खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ा था। उसके 21 खिलाड़ी कभी न कभी मैदान से दूर रहे और इनके आराम के कुल दिनों को मिलाकर क्लब को 1620 दिनों का घाटा हुआ।यूएफा की ओर से 20 यूरोपियन देशों की 54 फुटबॉल टीमों पर हुई स्टडी की मुताबिक फुटबॉल ज्यादा होने की वजह से हैमस्ट्रिंग की चोट खिलाड़ियों में दोगुनी हो गई हैं। 2001-02 में 12% चोटें हैमस्ट्रिंग से जुड़ी थीं और 2021-22 में इनकी संख्या 24% हो गई। 21 की उम्र तक बेलिंघम 18 हजार मिनट खेल चुके फुटबॉल में गेम विंडो लगातार बड़ी हो रही है और यह चीज वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना में भी दिखती है। मसलन रियल मैड्रिड के लेफ्ट विनिसियस जूनियर ने 24 साल की उम्र में करियर में 344 मैच खेल लिए हैं जबकि 2018 में रिटायर हुए रोनाल्डिन्हो ने इस उम्र तक 162 करियर मैच खेले थे।इसी तरह जूड बेलिंघम अपने 21वें जन्मदिन तक 18,837 मिनट मैदान पर रह चुके हैं जबकि 2013 में रिटायर हुए बैकहम 21 साल की उम्र तक 3929 मिनट मैदान पर थे, यानी बेलिंघम से 5 गुना कम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *