त्वचा में निखार और खून में वलवला ले आते है इस रसीले फल के बीज
Share News
Health Benefits of Grapes Seeds: कई बार हम अनजाने में अच्छी चीजों को फेंक देते हैं. अंगूर के बीज ऐसे ही हैं. अंगूर के बीज को आमतौर पर हम नहीं खाते लेकिन इसमें अद्भुत गुण है. यह ब्लड सर्कुलेशन को तेज कर बीपी सहित कई बीमारियों के जोखिम को कम करता है.