तो सर्जरी के दौरान भजन सुनने से कम होता है तनाव, जल्द होती है रिकवरी
Jhansi News: झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज की रिसर्च में पाया गया कि सर्जरी के दौरान भजन सुनने से मरीजों का तनाव कम होता है और वे जल्दी रिकवर होते हैं. 150 मरीजों पर शोध हुआ. संगीत को विशेष प्रकार के नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन के माध्यम से चलाया गया. मरीज में संगीत के प्रभाव को तनाव और तनाव प्रतिक्रियाके मापदण्डों से आंका गया. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है.