जालोर में तेज़ गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। ऐसे में गन्ने का ठंडा और ताज़ा रस लोगों के लिए राहत का देसी फॉर्मूला बन गया है.स्टील की मशीन से निकला शुद्ध रस न केवल प्यास बुझाता है, बल्कि पाचन सुधारने से लेकर पीलिया जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद माना जाता है.