Sports

तेंदुलकर-गावस्कर के बाद वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड:माता-पिता ने उद्घाटन किया, भारतीय कप्तान बोले- सपने में भी नहीं सोचा था

Share News

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखा गया है। शुक्रवार को स्टेडियम में स्टैंड का उद्घाटन रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा और माता पूर्णिमा शर्मा ने किया। रोहित के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख (NCP) शरद पवार भी मौजूद थे। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था: रोहित स्टैंड के उद्घाटन पर रोहित शर्मा ने कहा, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन में मैं मुंबई और भारत के लिए खेलना चाहता था। मेरे लिए खेल के महान खिलाड़ियों के बीच अपना नाम होना, इस फीलिंग को मैं बता नहीं सकता। यह इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं। मैंने दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं। रोहित ने आगे कहा, IPL में दिल्ली के खिलाफ 21 तारीख को जब मैं यहां खेलूंगा तो यह एक खास एहसास होगा। जब भी ऐसा मैं भारत के लिए भविष्य में यहां खेलने उतरूंगा तो यह और भी खास हो जाएगा। मैं इतने सारे लोगों, खासकर मेरे परिवार, मेरी मां और पिताजी, मेरे भाई, उनकी पत्नी और मेरी पत्नी, जो यहां मौजूद हैं, के सामने यह बड़ा सम्मान पाकर आभारी हूं। मैं अपनी खास टीम, मुंबई इंडियंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं। लेवल-3 का नाम रखा गया रोहित शर्मा स्टैंड वानखेड़े स्टेडियम के दिवेचा पवेलियन लेवल-3 का नाम अब रोहित शर्मा स्टैंड रखा गया है। यह प्रस्ताव महाराष्ट्र के नेता मिलिंद नार्वेकर द्वारा पेश किया गया था, जिसे पिछले महीने वार्षिक बैठक में मंजूरी मिली थी। वहीं, ग्रैंड स्टैंड लेवल-3 को अब शरद पवार स्टैंड के नाम से जाना जाएगा, जबकि लेवल-4 का नाम बदलकर अजीत वाडेकर स्टैंड कर दिया जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिस का नाम अब पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में रखा गया है। सचिन और गावस्कर की सूची में शामिल हुए रोहित रोहित शर्मा अब सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनका नाम पहले से ही मौजूद है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 9 महीने में 2 ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उपविजेता रही थी। 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट की जानकारी दी थी। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वे इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। रोहित वनडे खेलना जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *