तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक:स्टेटमेंट जारी कर फैंस को सचेत किया, कहा- मेरी टीम इस पर काम कर रही है
गोलमाल, द डर्टी पिक्चर, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। इसकी जानकारी एक्टर ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी है। एक्टर ने लिखा है कि उनकी टीम अकाउंट रिकवरी की पूरी कोशिश कर रही है। तुषार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, हैलो, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे दोनों पब्लिक और प्राइवेट फेसबुक अकाउंट कॉम्प्रोमाइज्ड हो गए हैं। इसके चलते मैं बीते कुछ समय से इनएक्टिव हूं। मेरी टीम और मैं इस स्थिति को सुलझाने और अकाउंट हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आगे उन्होंने लिखा है, इस समय में हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं और आपसे दोबारा जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं। आपके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद। इसी महीने स्वरा भास्कर का व्हॉट्सएप हुआ था हैक तुषार कपूर से पहले इसी महीने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का व्हॉट्सएप हैक हुआ था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए, अपने करीबियों को सचेत किया था। बताते चलें कि तुषार कपूर आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 में कैमियो करते नजर आए थे। जल्द ही तुषार दो बड़ी फिल्मों वेलकम टू द जंगल और कपकपी में नजर आने वाले हैं। ओटीटी की बात करें तो तुषार अगस्त में जियो सिनेमा में स्ट्रीम हुई सीरीज दस जून की रात में भी काम कर चुके हैं। 47 साल के एक्टर तुषार कपूर ने 2001 की फिल्म मुझे कुछ कहना है से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले वो डेविड धवन के असिस्टेंट हुआ करते थे। आगे तुषार जीना सिर्फ मेरे लिए, क्या दिल ने कहा, ये दिल, गायब, क्या कूल हैं हम, शूटआउट एट लोखंडवाला, गोलमाल, गोलमाल रिटर्न, गोलमाल 3 और द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।