तुलसी के पत्तों का पेस्ट ल्यूकोडर्मा पर असरदार, इस तरीके से करें इस्तेमाल
Leucoderma Home remedies: त्वचा संक्रमण के कारण लोगों को ल्यूकोडर्मा की बीमारी हो जाती है. इसमें त्वचा के ऊपर भाग में सफेद चकत्ते पड़ जाते हैं, जो लोगों की परेशानी का सब बन जाते हैं. इस रोग के कारण मरीजों को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पारंपरिक चिकित्सा एवं घरेलू उपायों में से एक के रूप में तुलसी के पत्तों का उपयोग ल्यूकोडर्मा के उपचार में नई उम्मीद की किरण बनकर उभर रहा है.