तीन लाख रुपये दहेज में कम मिले… ससुराल वालों ने नव विवाहिता को फंदे में टांग मार दिया! ननद-जेठानी समेत तीन गिरफ्तार
भारत में लगता है कि जाने जितना भी सख्त कानून बना लिया जाए लेकिन दहेज लोभ कभी खत्म नहीं होगा। हरियाणा के फरीदाबाद में हुई दहेज के लिए वीभत्स हत्या के बाद अब यूपी के बलिया से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता की कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मृतका की दो जेठानी और एक ननद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: CM Nitish kumar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, 10 तारीख को खाते में आएंगे इतने रुपए
पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में नरेंद्र चौहान की पत्नी सपना (22) का शुक्रवार को ससुराल के एक कमरे में पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटका शव मिला।
मनियर थाना प्रभारी (एसओ) रत्नेश दूबे ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
एसओ ने बताया कि इस मामले में नव विवाहिता के नाना बब्बन चौहान की शिकायत पर पति नरेंद्र चौहान, ननद चम्पा देवी व दो जेठानियों पूजा देवी और रीना देवी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी संतोष चौहान की पुत्री सपना की शादी हिंदू रीति-रिवाज से दो मार्च 2025 को मनियर थाना के कोटवां गांव निवासी नरेंद्र चौहान के साथ हुई थी।
इसे भी पढ़ें: हाथाों में तिरंगा, जुबां पर भारत माता की जय का नारा, Operation Sindhu के तहत लौटे भारतीयों का खुशनामा नजारा
नाना बब्बन चौहान ने शिकायत में उल्लेख किया है, ‘‘मेरे दामाद संतोष चौहान ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज ससुराल पक्ष को दिया था। इसके बावजूद मेरी नतिनी से ससुराल पक्ष के लोग बुलेट एवं तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसके लिए सपना को प्रताड़ित किया जाता था और जब हम लोगों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसकी हत्या कर दी गई और शव को पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी।
थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों ननद चम्पा देवी व दो जेठानियों पूजा देवी तथा रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।