Tuesday, April 22, 2025
Latest:
crime

तीन बच्चों को मां ने जहर देकर मारा, बचपन के प्यार के संग घर से भागना चाहती थी महिला, 20 साल बड़े पति के साथ सोना नहीं था पसंद, फिर रची साजिश

Share News
28 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अमीनपुर में एक बेहद अजीब मामला सामने आया। एक महिला काफी घबराई और अधमरी अवस्था में अस्पताल पहुंची थी। महिला ने कहा है मैं अपने बच्चों के साथ दही चावल खा रही थी तभी मेरी तबीयत खराब होने लगी। मेरे बच्चे भी बीमार हो गये। इस खबर के बाद महिला का पति और उसके पड़ोसी घबरा गये। बच्चों को देखने गये तो उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चे – 12 वर्षीय साई कृष्णा, 10 वर्षीय मधु प्रिया और आठ वर्षीय गौतम – पहले ही मर चुके थे। शुरूआत में ये फूड पॉइजनिंग का मामला था लेकिन पुलिस को ये तीन बच्चे रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिले थे इस लिए उन्होंने अन्य एंगल से भी जांच की। किसी को दही चावल खाने से मौत हो जाने की बात पच नहीं रही थी। मामला पुलिस के हाथ में था और अब इस मामले की गुत्थी सुलझ गयी है। 
 

इसे भी पढ़ें: Pharma टैरिफ छूट से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा: आईपीए के महासचिव Sudarshan Jain

अपने प्रेमी के लिए तीन बच्चों की कर दी हत्या
 शुरू में जो मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा था, वह जल्द ही कहीं अधिक भयावह रूप ले लिया – तीनों बच्चों की मां रजिता के अपने पूर्व सहपाठी सोरू शिव कुमार के साथ प्रेम संबंध के कारण एक निर्मम हत्या की साजिश। लिस ने कहा कि शिव से शादी करने की इच्छा महिला के अंदर पन रही थी। इसी कारण  उसने अपने बच्चों को एक-एक करके मार डाला, फिर अपने अपराध को छिपाने के लिए बीमारी का नाटक किया। यह सब अपने प्रेमी के साथ एक नई जिंदगी बसाने के लिए किया। एक हफ्ते बाद पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। 
अपनी शादी से ना खुश थी महिला, पति महिला से 20 साल बड़ा था
संगारेड्डी के डीएसपी परितोष पंकज ने बुधवार को विवरण का खुलासा किया। रजिता 50 वर्षीय वाटर टैंकर ड्राइवर ए चेन्नईया से अपनी शादी से नाखुश थी, जो उससे 20 साल बड़ा था। चेन्नईया की पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी और 2013 में उन्होंने रजिता से विवाह किया, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। हालांकि, कथित तौर पर वह हमेशा उनके साथ रहने से चिढ़ती थी। 
 

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से अपहृत व्यापारी का शव उप्र में मिला

स्कूल के दोस्त के साथ पुनर्मिलन 
उसके भागने का मौका तब आया जब स्कूल के पुनर्मिलन की योजना बनाते समय वह 30 वर्षीय शिवा से फिर से जुड़ी। दोस्ताना बातचीत से शुरू हुई बात जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई, दोनों अक्सर मिलते थे और उनके बीच शारीरिक संबंध भी विकसित हुए। लेकिन जब रजिता ने उससे शादी करने की इच्छा जताई, तो निजी फर्म में काम करने वाले शिवा ने हिचकिचाहट दिखाई। उसने उससे कहा कि वह शादी पर तभी विचार करेगा जब उसके पास पति और बच्चे नहीं होंगे। 
तीन बच्चों की निर्मम हत्याएं 
27 मार्च को, जब चेन्नईया रात 10 बजे काम के लिए निकला एसपी ने कहा, “एक-एक करके उसने अपने बच्चों को मार डाला। सबसे पहले उसने साई कृष्णा के नाक और मुंह पर तौलिया कसकर बांधा और तब तक दबाए रखा जब तक कि उसकी सांस बंद नहीं हो गई। इसके बाद उसने मधु प्रिया पर भी यही तरीका दोहराया और सोच-समझकर दबाव डाला। उसने गौतम की जान भी उसी क्रूर तरीके से ले ली।”
फूड पॉइजनिंग का नकली बहाना
यह सुनिश्चित करने के बाद कि तीनों बच्चे मर चुके हैं, राजिता ने शांति से घटना को अंजाम दिया – उनके शवों को इस तरह से व्यवस्थित किया कि ऐसा लगे कि वे रात के खाने के बाद बेहोश हो गए हैं। जब चेन्नईया घर लौटा, तो राजिता ने दर्द का नाटक किया, अपने पेट को पकड़ा और दावा किया कि उसे बीमार महसूस हो रहा है। उसने बताया कि दही चावल खाने के बाद बच्चे भी बीमार हो गए हैं। घबराए हुए चेन्नईया ने पड़ोसियों से मदद मांगी और उसे अस्पताल ले गए। तभी उसकी नज़र अपने तीनों बच्चों पर पड़ी, जो पहले ही मर चुके थे। दुख से अभिभूत, उसकी एकमात्र चिंता अपनी पत्नी को बचाना था और उसे अस्पताल ले जाना था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चों में फूड पॉइजनिंग के कोई लक्षण नहीं थे, तो संदेह राजिता पर गया। गहन पूछताछ के तहत रजिता आखिरकार टूट गई। उसने स्वीकार किया कि शिव को उसकी योजना के बारे में पता था। राजिथा और शिवा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शिव नलगोंडा जिले के रहने वाले हैं, जबकि राजिथा रंगारेड्डी के थलाकोंडापल्ली की रहने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *