Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Sports

ताऊ महावीर फोगाट की विनेश को नसीहत:बोले- सोच समझकर दे बयान, ओलिंपिक तक पहुंचाया, मेरा नहीं रखा मान तो सरकार क्या उम्मीद करें

Share News

हरियाणा के चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं दंगल गर्ल गीता-बबीता के पिता महावीर फोगाट ने जुलाना विधायक एवं ओलंपियन महिला रेसलर अपनी भतीजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उसने सुख-दुख पाकर विनेश को ओलिंपिक तक पहुंचाया है। उसने अपने ताऊ व गुरू यानि उनका मान सम्मान नहीं रखा तो सरकार उनसे क्या उम्मीद कर सकती है। साथ ही उन्होंने विनेश को नसीहत भी दी है कि वे जो भी बयान दे वो सोच-समझ कर दे। बता दे कि विनेश के इनामी राशि सरकार के मुंह पर मारने व विधानसभा में ईनामी राशि का मुद्दा उठाए जाने के बाद ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने ईनामी राशि को लेकर बयान दिया था। जिस पर चरखी दादरी में प्रतिक्रिया देते हुए महावीर फोगाट ने अपनी भतीजी को कड़ी नसीहत दी है। खिलाड़ी को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती
महावीर ने यहां तक कहा कि उनकी बातों में अंहकार झलक रहा था। एक खिलाड़ी को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। सरकार ने उनको अवॉर्ड राशि दी है वो सराहनीय है। विनेश को सरकार का आभार जताना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जो मान-सम्मान देता है उसका हमें भी मान सम्मान करना चाहिए। महावीर फोगाट ने कहा कि किसी की बातों में आकर अपना भविष्य खराब नहीं करना चाहिए। विनेश की भाषा अहंकारी
विधायक विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि उनकी भाषा अहंकारी है। उसने कई बार उसकी बातें सुनी हैं। उसने कई बार बड़े-बड़े बोल बोले है जो एक अच्छे खिलाड़ी को शोभा नहीं देते। वो मीडिया या दूसरी जगह पर जो बयान दे वो सोच-समझकर दे। गुरू का नहीं रखा मान
महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने सुख-दुख पाकर विनेश को ओलिंपिक तक पहुंचाया। लेकिन उसने अपने गुरु अपने ताऊ का मान सम्मान नहीं रखा। ऐसे में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार उनसे क्या उम्मीद कर सकती है। विनेश ने कांग्रेस के खिलाफ साधी चुप्पी
महावीर फोगाट ने कहा कि तत्कालीन हुड्‌डा सरकार ने उनकी पूरी तरह से अनदेखी की। हुड्‌डा ने गीता-बबीता को डीएसपी नहीं बनाया। इसके अलावा कुश्ती हॉल के लिए मैट तक उपलब्ध नहीं करवाया। लेकिन विनेश ने हुड्‌डा व कांग्रेस के खिलाफ एक भी शब्द ना ही पहले बोला और ना ही बाद में। वहीं महावीर फोगाट ने विनेश को अवॉर्ड राशि देने पर सैनी सरकार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *