Explainer- पुरुषों की लापरवाही कई बार महिलाओं की सेहत पर भारी पड़ जाती है. पति की इज्जत की खातिर वह कुछ कह नहीं पातीं और बार-बार अनचाहे गर्भ से गुजरती हैं. लगातार प्रेग्नेंट होना महिला के शरीर के लिए ठीक नहीं है लेकिन पुरुष गर्भनिरोधक को अपनाने से फिर भी कतराते हैं.