Health तांबे के ग्लास में कितनी देर तक रखना चाहिए पानी? ज्यादा पीना भी है नुकसानदायक July 13, 2025 shishchk Share Newsतांबे के बर्तन में पानी पीना आयुर्वेद में लाभकारी माना गया है. इसे 6-8 घंटे तक रखना चाहिए. ज्यादा कॉपर युक्त पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है. दिनभर में 1-2 ग्लास पर्याप्त है.