Thursday, April 17, 2025
Latest:
Entertainment

तलाक के बाद बुरी तरह टूट गए थे रघुराम:बोले- मेंटल हेल्थ पर भी काफी असर पड़ा; फिर 2018 में रचाई दूसरी शादी

Share News

MTV के शो रोडीज से रघुराम को एक अलग पहचान मिली। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। रघु ने कहा कि उनकी पहली शादी का खत्म होना उनके लिए एक बहुत दर्दनाक अनुभव था। वो समय इतना कठिन था कि उसने उन्हें लगभग मार डाला था। हालांकि, दूसरी शादी के वक्त लोग सोचते थे कि वह काफी गुस्से वाले थे, इसलिए दूसरी पत्नी नताली के परिवार के कुछ मेंबर ने शादी का विरोध किया था। अनट्रिगर्ड विद अमिनजाज पॉडकास्ट पर रघु राम ने अपनी पहली पत्नी संगुधा गर्ग से तलाक पर कहा, ‘हम दोस्त थे, फिर हमारी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर हमने शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद हमारी दोस्ती ही खत्म हो गई। हमारा तलाक हो गया। लेकिन तलाक का समय मेरे लिए बहुत कठिन था। उसने मुझे लगभग अंदर से मार डाला था। हालांकि, मैंने उससे काफी कुछ सीखा भी था, जिसने मुझे काफी मजबूत बना दिया था।’ रघु ने कहा, जब कुहू (संगुधा गर्ग) से तलाक हुआ, तब भले ही मैं काफी टूट गया था, लेकिन कहते हैं जो चीज आपको मारती नहीं, वह आपको मजबूत बनाती है। जब मेरी मुलाकात नताली डी लुसियो से हुई, तब मैंने रिश्तों को और करीब से जाना। वह टोरंटो से हैं और इतालवी मूल की हैं। उनके व्यक्तित्व बहुत अलग हैं। मुझे लगता है कि मेरा एक खास प्रकार है, लेकिन यह शारीरिक रूप से नहीं जुड़ा है।’ रघु राम ने कहा, ‘MTV के शो रोडीज में मैं अपने गुस्से को लेकर काफी फेसम था। इसका असर मेरी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा था। जब मेरी नताली से शादी की बात चल रही थी, तब उनके परिवार के कुछ लोग इसके खिलाफ थे। परिवार की महिलाओं ने नताली की मां को घेर लिया और उन्हें दोषी ठहराया। कहा था कि नताली को मुझसे शादी करने से कैसे हामी भर सकती हो। वह शख्स भारत का सबसे हिंसक आदमी है। रघु राम की मानें तो उनकी सास यह सब सुनकर चौंक गई थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह सबसे प्यारे इंसान हैं।’ रघु राम ने फिर MTV के साथ हुए मतभेदों पर बात करते हुए कहा, ‘मेरा हो गया था। मैं तंग आ गया था। मैंने इस शो को एकदम पीक पर छोड़ा था। लेकिन एमटीवी के साथ मतभेद होने के कारण मैंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया। खबरों के मुताबिक, नताली रघुराम से पहले टीवी एक्टर एजाज खान को डेट कर चुकी हैं । वहीं, नताली ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘लेडीज वस रिक्की बहल’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसे कई फिल्मों में गाना भी गाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *