तलने हो समोसे या पकौड़े… डीप फ्राइंग के लिए 4 बेहतरीन कुकिंग ऑयल्स
Share News
हालांकि तलना हेल्दी कुकिंग मेथर्ड नहीं है. लेकिन फिर भी कई डिशेज में हमें इस तरीके का इस्तेमाल करना होता है. लेकिन क्या आपने इस बात की फिक्र की है कि तलने के लिए आप जिस तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपके भोजन के लिए सही है या नहीं?