तरनतारन में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी गिरफ्तार:डॉक्टर से मांगी थी 30 लाख की फिरौती, घर के बाहर की थी फायरिंग, 3 खिलाड़ी और फरार
पंजाब में खेल और अपराध के खतरनाक गठजोड़ का एक और मामला सामने आया है। अमृतसर देहात पुलिस ने इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी गुरलाल सिंह को एक निजी डॉक्टर से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने और उसके घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस केस में आरोपी के पांच साथी अभी फरार हैं, जिनमें से तीन अन्य भी कबड्डी खिलाड़ी बताए जा रहे हैं। यह मामला लोपोके थाना क्षेत्र के गांव भिलोवाल का है। पुलिस के अनुसार, निजी डॉक्टर युवराज नंदा को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। जब डॉक्टर ने रकम देने से मना किया, तो 4 जून को आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। तरनतारन का निकला आरोपी पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए तरनतारन जिले के गांव सोहल निवासी गुरलाल सिंह को गिरफ्तार किया। डीएसपी इंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से 30 बोर की एक नाजायज पिस्तौल भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल फायरिंग में किया गया था। डीएसपी ने बताया कि गुरलाल सिंह इंटरनेशनल स्तर का कबड्डी खिलाड़ी है और उसका आपराधिक गिरोह के साथ संपर्क होने का संदेह है। फरार में तीन कबड्डी खिलाड़ी पुलिस को जिन पांच अन्य आरोपियों की तलाश है, उनमें तीन भी कबड्डी खिलाड़ी बताए गए हैं। फरार आरोपियों की पहचान गुप्त रखी गई है ताकि उनकी गिरफ्तारी में कोई बाधा न आए। इंदरजीत सिंह ने बताया, “गुरलाल सिंह और उसके साथियों ने डर का माहौल पैदा करने के लिए डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी। हम बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।” पुलिस ने इस मामले में फिरौती मांगना, जान से मारने की धमकी देना, और अवैध हथियार रखने जैसी कई धाराओं में केस दर्ज किया है।