तमिल राज्यगान पर विवाद: ‘पद पर बने रहना चाहते हैं तो…’ तमिलनाडु के CM स्टालिन ने राज्यपाल को दी नसीहत, जानें
Share News
मामला दूरदर्शन के हिंदी महोत्सव समापन समारोह से जुड़ा है। इस समारोह में ‘तमिल थाई वाज्थु’ गाया जा रहा था। इस दौरान गलती से गीत से द्रविड़ शब्द छूट गया, जिसके बाद सीएम एमके स्टालिन ने इसे तमिल भाषा का अपमान बताया।