Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का वीडियो लीक हुआ:शेयर करने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं, अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियोज देखो

Share News

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का एक कास्टिंग काउच वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो रहा था। जिस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लीक वीडियो को वायरल कर रहे लोगों पर काफी भड़ास निकाली है। लीक वीडियो को शेयर करने वालों पर भड़कीं श्रुति श्रुति नारायणन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि यह टाइम उनके और परिवार के लिए काफी मुश्किल है। एक्ट्रेस ने उन लोगों पर भी भड़ास निकाली है, जो लीक वीडियो को वायरल कर रहे हैं। श्रुति नारायणन ने शेयर किया नोट श्रुति नारायणन ने लिखा, ‘आप लोगों के लिए यह सिर्फ मजाक और मजेदार कंटेंट है। लेकिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है। इस सिचुएशन को हैंडल करना भी मुश्किल हो रहा है।’ अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियोज देखो- श्रुति श्रुति नारायणन ने वीडियो वायरल कर रहे लोगों की फटकार लगाते हुए लिखा, ‘मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी फैमिली है, करीबी रिश्तेदार हैं। लेकिन आप लोग मेरे लिए सिचुएशन को और बुरा, बहुत बुरा बना रहे हो। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस वीडियो को आग की तरह न फैलाएं। अगर फैलाना है, तो पहले जाकर अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियोज देखो। उनकी भी वैसी ही बॉडी है, जैसी मेरी है। तो जाओ और उनके वीडियोज इंजॉय करो।’ लोगों से वीडियो वायरल न करने की अपील की श्रुति नारायणन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा, ‘इस तरह के लीक वीडियोज किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। इंसान बनो, चाहे असली वीडियो हो या डीपफेक, लीक हुए वीडियो को शेयर करना भारत में अपराध है। इस पर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है।’ इसके बाद एक्ट्रेस ने उन लीगल एक्शंस की एक लिस्ट शेयर की, जो लीक हुए वीडियो को शेयर करने में शामिल लोगों के खिलाफ लिए जा सकते हैं। कुछ लोगों ने वीडियो को डीपफेक कहा बता दें, यह वायरल वीडियो करीब 14 मिनट का है। जिसमें एक लड़की निर्वस्त्र नजर आ रही है। उसका फेस बहुत हद तक श्रुति नारायणन से मिलता-जुलता है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो एआई या फिर डीपफेक भी हो सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कौन हैं श्रुति नारायणन? श्रुति नारायणन 24 साल की हैं और चेन्नई की रहने वाली हैं। श्रुति ने तमिल टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में आने से पहले वह तमिल सीरियल ‘सिरागडिक्का आसाई’ में नजर आई थीं, इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी। एक्टिंग के अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ऑडिशन वीडियो से लेकर, कई अलग-अलग रील्स शेयर की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *