सड़क पर मिलने वाले हर जंक फूड में कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज का खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन यह बीमारी का घर बन रही है. इसे हाई रिस्क फूड कहा जाने लगा है. इससे फूड पॉइजनिंग हो सकती है. बाजार में बिकने वाली मेयोनीज को खाने से वैसे भी बचना चाहिए क्योंकि यह हाइजेनिक नहीं होती.