Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर में पहुंचीं किरण खेर:पत्नी को संभालते नजर आए अनुपम खेर, फैंस ने हेल्थ को लेकर जताई चिंता

Share News

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर गुरुवार को रखा गया। इस दौरान एक्टर के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर भी नजर आईं। प्रीमियर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किरण खेर काफी कमजोर नजर आ रही हैं। इसके बाद से ही फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर, किरण खेर का हाथ पकड़कर उन्हें संभालते हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर फैंस को ऐसा महसूस हुआ कि किरण खेर को चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आशा करती हूं कि वह ठीक होंगी।’, दूसरे ने लिखा, ‘भगवान से उनकी जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं। भगवान करे वह जल्द ही ठीक हो जाएं। दोनों को बहुत सारा प्यार।’, इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी कमेंट कर उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है। ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं किरण खेर बता दें, साल 2020 में किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा का पता चला था जो एक तरह का ब्लड कैंसर है। इसके बाद से वह किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं। ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. मूवी रिव्यू- ‘तन्वी: द ग्रेट’:शांत, लेकिन असरदार फिल्म, रिश्तों, सपनों, समझ और बदलाव की कहानी अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ कल यानी कि 18 जुलाई को रिलीज हो रही है। सच्ची घटना पर आधारित यह दिल को छू जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने अभिनय भी किया है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *