Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

डोपिंग में फंसे वर्ल्ड नंबर 1 जैनिक सिनर:फिजियो की गलती बताई, रोम मास्टर्स से होगी वापसी

Share News

वर्ल्ड नंबर 1 इटालियन टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर पर डोपिंग के चलते वर्ल्ड एंटी डोपिंग एसोसिएशन (वाडा) ने बैन लगाया है। पिछले साल उनके 2 डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनपर इस साल 9 फरवरी से 4 मई तक का बैन लगाया गया था। दरअसल मार्च 2024 में हुए इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के दौरान उनके शरीर में एक क्लोस्टेबोल नामक प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया। यह पदार्थ उनके शरीर में एक स्प्रे के माध्यम से गया था। शनिवार को सिनर ने बैन के बाद स्काई स्पोर्ट्स को अपना पहला इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कहा, यह मेरे फिजियोथेरेपिस्ट की गलती थी: सिनर इंटरव्यू में सिनर ने कहा, यह पदार्थ मेरे फिजियोथेरेपिस्ट के स्प्रे के जरिए गलती से मेरे शरीर में आया था। इस स्प्रे को उनके फिजियो ने सिनर के एक कट को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया था। लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान वे दस्ताने पहनना भूल गए। जिसकी वजह से यह पदार्थ सिनर के शरीर में चला गया। हालांकी इस घटना के बाद सिनर ने उस फिजियोथेरेपिस्ट को हटा दिया। लगातार दूसरी बार जीता था ऑस्ट्रेलियन ओपन जैनिक सिनर ने इस साल जनवरी में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। इसी के साथ उन्होंने अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। वो 2006 में रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) में राफेल नडाल के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब बरकरार रखने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। रोम मास्टर्स से वापसी करेंगे सिनर जैनिक सिनर ने कहा कि वो अपने आगामी टूर्नामेंटों के लिए तैयार होने पर ध्यान दे रहे हैं। सिनर इस साल 7 मई से शुरू हो रहे रोम मास्टर्स से अपने इंटरनेशनल करियर में वापसी करेंगे। इसके बाद वह 19 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में भी खेलते नजर आएंगे। ———————————————– स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें- राजस्थान की बेहतरीन बॉलिंग ने थमाई पंजाब को पहली हार:50 रन से जीते रॉयल्स, यशस्वी की फिफ्टी; आर्चर को 3 विकेट 206 रन का टारगेट डिफेंड करने उतरी राजस्थान को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट दिला दिए। उन्होंने प्रियांश आर्या को पहली बॉल और कप्तान श्रेयस अय्यर को छठी गेंद पर बोल्ड किया। पढ़ें पूरी खबर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *