Sports

डॉक्टर्स प्रोटेस्ट के कारण डूरंड कप का मैच रद्द:दोनों टीमों को एक-एक अंक, 18 अगस्त को मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच होना था मैच

Share News

डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट के कारण एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट डूरंड कप में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल मैच रद्द कर दिया गया है। यह मुकाबला रविवार (18 अगस्त) को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाला था। टूर्नामेंट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शहर में अशांति के कारण इस मुकाबले को रद्द किया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रशंसकों को खरीदे गए टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। 14 अगस्त को देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई। इसके बाद IMA ने देशभर में प्रदर्शन का फैसला किया। पुलिस-ऑर्गनाइजर्स की मीटिंग में फैसला
कोलकाता डार्बी के नाम से मशहूर इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला कोलकाता पुलिस और ऑर्गनाइजर्स की मीटिंग के बाद लिया गया है, क्योंकि कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और हालात अशांति पूर्ण हैं। ऑर्गनाइजर्स अन्य मैचों को जमशेदपुर शिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। मोहन बागान का क्वार्टर फाइनल पहुंचना लगभग तय
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। एक अंक की मदद से मोहन बागान का ग्रुप-ए से क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की राइवलरी
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच का मुकाबला ‘कोलकाता डर्बी’ के नाम से मशहूर है। यह एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल राइवलरी है। दोनों टीमों के बीच की यह राइवलरी 1925 में शुरू हुई। हालांकि, इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले गए। लेकिन राइवलरी की ऑफिशियल शुरुआत यही से मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *