डे-नाइट टेस्ट का तीसरा दिन आज:हार के करीब भारत, पंत-नीतीश पर उम्मीदें टिकीं; ऑस्ट्रेलिया 29 रन से आगे, इंडिया 128/5
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट के दोनों दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। तीसरे दिन का खेल आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया 128/5 के स्कोर से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाएगी। एडिलेड ओवल में शुक्रवार को भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बना दिए, ट्रैविस हेड ने सेंचुरी लगाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भी भारत 29 रन से पीछे है। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी पर ही टीम की सभी उम्मीदें टिकी हैं। दूसरे दिन ट्रैविस हेड का शतक
ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, टीम से मार्नस लाबुशेन ने 64 और ट्रैविस हेड ने 140 रन बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए। भारत ने फिर दूसरी पारी में 128 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए। पढ़ें पूरी खबर… सिराज-पंत ने हेड को दिया जीवनदान, मोमेंट्स
दूसरे दिन भारतीय फील्डर्स ने ट्रैविस हेड को बहुत मौके दिए। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे हेड का आसान कैच छोड़ दिया। वहीं मोहम्मद सिराज ने लॉन्ग ऑन पोजिशन पर पीछे की ओर दौड़ते हुए हेड का कैच छोड़ा। दोनों जीवनदान के वक्त हेड 80 रन तक भी नहीं पहुंचे थे। वह आखिर में 140 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स… पहले दिन मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी। शुक्रवार को भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…