Entertainment

डेब्यू फिल्म के दौरान टूट चुकी थीं श्रद्धा कपूर:सेट पर जाने से डरती थीं, बोलीं- लोगों का बर्ताव हमेशा अच्छा नहीं होता

Share News

श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स ब्रेक किए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया सक्सेस की ऊंचाइयों तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। पहली फिल्म तीन पत्ती की शूटिंग के कुछ ही दिनों में, उन्होंने अपनी मां से कहा था वह वापस नहीं जाना चाहतीं। लोगों का व्यवहार हमेशा अच्छा नहीं होता। कॉस्मोपॉलिटन के साथ इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म तीन पत्ती के दौरान आईं मुश्किलों के बारे में बात की। श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे याद है फिल्म की शूटिंग को शुरू हुए दो या तीन दिन ही हुए होंगे। मैं टूट चुकी थी। मैंने मां से कहा था कि मुझे वापस नहीं जाना।’ श्रद्धा ने कहा, ‘मैंने कभी फिल्म सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम नहीं किया था। मैं सिर्फ 20 या 21 साल थी। लोगों का बर्ताव हमेशा अच्छा नहीं होता था। अगर आप कोई खास हैं, तो आपसे अलग तरीके से बात की जाएगी, और अगर आप कोई नहीं हैं, तो आपको वैसे ही ट्रीट किया जाएगा। ये सब देखकर मुझे बहुत खराब लगता था।’ श्रद्धा ने कहा, ‘पहली फिल्म पूरी होने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था। हां, शुरुआत में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। लेकिन जब मैंने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो खुद पर पहले से भी ज्यादा भरोसा महसूस किया।’ श्रद्धा ने 2010 में बॉलीवुड में किया था डेब्यू श्रद्धा ने 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने अपर्णा खन्ना का रोल किया, जो एक कॉलेज छात्रा थी। इस फिल्म का डायरेक्शन लीना यादव ने किया है। इसमें अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर माधवन और राइमा सेन मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई। इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
श्रद्धा कपूर फिल्म आशिकी-2, एक विलेन, छिछोरे, स्त्री, तू झूठी मैं मक्कार जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *