Wednesday, March 19, 2025
Latest:
Sports

डीविलियर्स की RCB कप्तान को सलाह:कहा- कोहली के अनुभव का फायदा उठाएं रजत पाटीदार, लेकिन वो जो खुद हैं उसके प्रति सच्चे रहें

Share News

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL के 18वें सीजन के लिए बैटर रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी है। साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने उम्मीद जताई कि पाटीदार अपना खुद का नेतृत्व करने का तरीका विकसित करेंगे और विराट कोहली या फाफ डु प्लेसिस की नकल करने की कोशिश नहीं करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पाटीदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती आत्म-संदेह होगी- डीविलियर्स
डीविलियर्स 2011 से 2021 तक RCB टीम का हिस्सा रहे। लीग के शुरू होने से पहले डीविलियर्स ने जियोस्टार प्रेस रूम में दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ‘पाटीदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती आत्म-संदेह होगी, क्योंकि वह फाफ और विराट जैसे दिग्गज कप्तानों की विरासत को आगे लेकर जाने वाले हैं। मुझे उम्मीद जताई है कि पाटीदार अपना खुद का नेतृत्व करने का तरीका विकसित करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘विराट के लगातार आसपास होने से उन पर एक दबाव भी बन सकता है। वे यह महसूस कर सकते हैं कि मैं सही कर रहा हूं? इस परिस्थिति में विराट क्या करते? यह उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्हें विराट और एंडी फ्लावर के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए, लेकिन आप हमेशा इस सच पर टिके रहें कि आप खुद क्या हैं।’ इस सीजन RCB की कप्तानी करेंगे रजत पाटीदार
रजत पाटीदार RCB के नए कप्तान बनाए गए हैं। 31 साल के पाटीदार फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे। डु प्लेसिस ने 2022 से 2024 के सीजन में RCB की कप्तानी की थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था। रजत 2021 से टीम के साथ हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन-2024 से पहले रिटेन किया था। RCB ने रजत को 11 करोड़ में रिटेन किया था
रजत पाटीदार ने अब तक IPL में कुल 27 ही मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 799 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 112 रन है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB की टीम ने पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन किया था। IPL-2025 के लिए RCB की टीम… साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं डीविलियर्स
एबी साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 278 है। उन्होंने 228 वनडे में 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *